MP में विधायकों की सुरक्षा को लेकर मचा बवाल, राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी

भोपाल
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों की शिकायत पर राज्यपाल लालजी टंडन ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है. राज्यपाल ने बीजेपी के ज्ञापन के साथ सीएम कमलनाथ (Kamalnath) को चिट्ठी लिखकर प्रदेश के विधायकों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई है.

इससे पहले बीजेपी के दो विधायकों विश्वास सारंग और संजय पाठक ने उनकी सुरक्षा में लगे गनमैन को हटाने और मॉब लिंचिंग के जरिए जान को खतरा बताया था. इसके बाद बीजेपी के कई विधायकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे. बीजेपी विधायक संजय पाठक ने बिना नोटिस के उनके ठिकानों पर कार्रवाई को भी सियासी रंजिश का नतीजा बताया था. इसी पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में विधायकों का दल राज्यपाल से मिला था. इस दल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने विधायकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया था.

अब इस चिट्ठी के बाद इस मामले के तूल पकड़ने के पूरे आसार हैं. बहरहाल प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच अब चिट्ठी वॉर का दौर तेज हो गया है. सीएम कमलनाथ ने आज प्रदेश की जनता को खुला पत्र लिखकर बीजेपी पर घटिया राजनीति का आरोप लगाया था तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी चिट्ठी के जरिए सरकार पर जवाबी हमला बोला था. अब राज्यपाल की सीएम कमलनाथ को लिखी गई चिट्ठी पर नया सियासी बवाल खड़ा होना तय है, ऐसे में अब प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच टकराव बढ़ने के भी आसार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *