MP में बारिश से तबाही: मंदसौर में कई मकान ध्वस्त, तो उफान पर नदी-नाले

मंदसौर
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगे हैं. इसकी वजह से नदी-नाले फिर से उफान पर आ गए हैं. आलम यह है कि कई जगहों पर सड़क के ऊपर नालों का पानी बह रहा है. वहीं मंदसौर में भारी बारिश की वजह से कई कच्चे मकान ढह गए हैं. इस दौरान यहां बारिश की वजह से चंचौड़ा में नदी पार कर रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोग खासे परेशान हैं. वे कहीं बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

आपको बता दें कि मानसून की पहली बारिश के बाद राजधानी भोपाल में पिछले दो हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. अब इन दो दिनों से भोपाल में भी रुक-रुक कर ही सही पर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. हालांकि कई इलाकों में नगर निगम की लापरवाही की वजह से लोगों की जिंदगी नारकीय हो गई है. उन इलाकों में जल-जमाव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

वहीं मंदसौर के लोगों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. कई जगहों पर कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस पर मंदसौर के जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था किए जाने की बात कही है. साथ ही प्रावधानों के मुताबिक प्रभावितों को मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया है.

इधर, बैतूल में भी भारी बारिश के कारण हाईवे को बंद करना पड़ा. बारिश की वजह से धार के पास कोयलारी जंगल में पहाड़ी नदी में उफान आ गया है. इससे गुरुवार के दिन बैतूल-अबोदुल्लागंज हाईवे को घंटों के लिए बंद करना पड़ा था. अभी भी हाईवे के ऊपर से पानी बह रहा है. हालांकि पानी का बहाव थोड़ा कम जरूर हो गया है.

इसके अलावा अशोकनगर जिले में भी नादी-नाले उफान पर है. इस वजह से शहर का आरोन और सिरोंज से सड़क संपर्क टूट गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 3-4 दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा.

श्योपुर में भारी बारिश के कारण कूनो, सीप, अहेली, जमूदा, सरारी, मोरडूंगरी और पार्वती नदियां उफान पर आ गईं हैं. श्योपुर से शिवपुरी मार्ग पर स्थित बावंदा नाला उफान पर आने से करीब 6 घंटे हाईवे पर वाहन फंसे रहे. इस कारण रेलवे ट्रैक भी पानी डूब गया है, जिससे नैरोगेज ट्रेन को रद्द कर पड़ना है. श्योपुर में भारी बारिश के कारण ध्रुव कुंड महादेव मंदिर भी डूब गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *