MP में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले

भोपाल 
कमलनाथ सरकार बनने के बाद से मध्‍य प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर चल रहा है. गुरुवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए. पुलिस मुख्‍यालय में बड़े फेरबदल किए गए हैं.

पीएचक्यू में 3 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है. अनंत कुमार सिंह आईजी एसएएफ, चंचल शेखर आईजी कार्मिक और जेएस कुशवाह आईजी ट्रेनिंग बनाया गया है. मध्य प्रदेश के 5 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. ये पांच जिले खंडवा, रायसेन, खरगौन, दमोह और डिंडौरी हैं. राज्य पुलिस सेवा के अफसर संदीप भूरिया को सहायक परिवहन आयुक्त बनाया गया है.

अफसरों को मिली ये नई जिम्मेदारी

  • एसडब्ल्यू नकवी प्रशासन एडीजी, पीएचक्यू
  • विपिन कुमार एडीजी शिकायत, पीएचक्यू
  • अशोक अवस्थी एडीजी एसटीएफ, पीएचक्यू
  • अनुराधा शंकर एडीजी ट्रेनिंग, पीएचक्यू
  • पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल
  • पीएचक्यू में लंबे समय से जमे अफसरों को हटाया
  • अनंत कुमार सिंह आईजी एसएएफ पीएचक्यू
  • चंचल शेखर आईजी कार्मिक, पीएचक्यू
  • योगेश देशमुख आईजी चंबल जोन बने
  • संतोष कुमार सिंह आईजी एसएएफ, ग्वालियर
  • जेएस कुशवाह आईजी ट्रेनिंग, पीएचक्यू
  • रमन सिंह सिकरवार आईजी पीआरटीएस, इंदौर
  • भोपाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी को हटाया, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी को पुलिस मुख्यालय किया अटैच
  • इरशाद वली होंगे भोपाल के नए डीआईजी
  • खंडवा एसपी रूचि विजयवर्गीय को हटाया, रूचि वर्धन मिश्रा को पुलिस मुख्यालय किया अटैच
  • जेएस राजपूत बने अनूपपुर एसपी
  • सुनील कुमार पांडे बने खरगौन एसपी
  • सिद्धार्थ बहुगुणा बने खंडवा एसपी
  • खरगौन एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती को हटाया, पीएचक्यू किया अटैच
  • दमोह एसपी विवेक अग्रवाल को हटाया, पीएचक्यू किया अटैच
  • अजय सिंह एसपी बुरहानपुर, आरएस बेलवंशी एसपी दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *