MP, गुजरात, राजस्थान, गोवा में बढ़े कोरोना के केस, 12 लोगों की मौत

 
नई दिल्ली 

लॉकडाउन के बीच कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 126 नए केस आए हैं. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 686 हो गई है. इसमें से 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 43 लोग ठीक हो चुके हैं. यानी अभी देश में 631 एक्टिव केस हैं. 26 प्रदेश कोरोना से प्रभावित हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है. यहां अब तक 125 केस आए हैं. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. दूसरे नंबर पर केरल है. यहां 101 लोगों संक्रमित है. हालांकि, गनीमत की बात है कि केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोई नया केस नहीं आया है.
 
ये है राज्यों का आंकड़ा

अब तक आंध्र प्रदेश में 9, बिहार में 6, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 30, गुजरात में 36, हरियाणा में 14, हिमाचल प्रदेश में 3, कर्नाटक में 41, मध्य प्रदेश में 20, मणिपुर में 1, मिजोरम में 1, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 29, राजस्थान में 36, तमिलनाडु में 16 औत तेलंगाना में 27 केस आए हैं.
 

UP में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया है. इसके अलावा चंडीगढञ में 7, जम्मू-कश्मीर में 7, लद्दाख में 13, उत्तराखंड में 3, पश्चिम बंगाल में 9 और गोवा में 3 केस आए हैं.

MP में पहली मौत

पूरा देश लॉकडाउन है,लेकिन ना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ले रही है और ना ही मौत का आंकड़ा थम रहा है. कल मध्य प्रदेश में पहली मौत हुई. इंदौर में 60 साल के एक शख्स ने दम तोड़ा है. वहीं तमिलनाडु के मुदरै में भी एक शख्स ने दम तोड़ा, जिसके बाद शहर में सतर्कता और बढ़ा दी गई है. गुजरात में कल ही दूसरी मौत हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *