MP कैबिनेट की पहली बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

जबलपुर 
मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. यह पहली बार होगा, जब जबलपुर में कैबिनेट क बैठक होने जा रही है. बैठक को लेकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा था. यह बैठक विद्युत मुख्यालय शक्ति भवन में होगी. बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, संबंधित विभाग के सचिव और प्रदेश के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे.

आधिकारियों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के 1000 करोड़ रुपये से अधिक के भूमि पूजन कार्य किए जाएंगे. बैठक को लेकर अधिकारियों ने शक्ति भवन के तरंग ऑडिटोरियम औऱ बैठक के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष का निरिक्षण किया. बैठक को लेकर आयोजन स्थल पर पार्किंग सहित मंत्रिमंडल और अधिकारियों के रुकने व भोजन की व्यवस्थाओं का पूरा खाका तैयार हो गया है. आपको बता दें कि आज का दिन जबलपुर के लिहाज के उपलब्धियों भरा हो सकता है.

कमलनाथ कैबिनेट में जबलपुर जिले के लिए करोड़ों रुपयों की राशि के कुल 12 प्रमुख प्रस्ताव रखे जाएंगे. इन प्रस्तावों में टैक्सटाइल पार्क, 12 किलोमीटर का नर्मदा परिपथ, भेड़ाघाट में 25 एकड़ में मानव संग्राहालय, संगमरमरी वादियों के लिए रात्रि बोटिंग के लिए योजना, नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों की रोकथाम के लिए फिल्टरेशन की योजना, भेड़ाघाट में झूला पुल, शहपुरा में फूड पार्ट और 20 हेक्टेयर में लधु मध्यम औद्योगिक परियोजना शामिल है.

कैबिनेट बैटक के तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ सबसे पहले सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे तरंग सभागार में न्यायधीशों के वर्कशॉप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. करीब साढ़े 12 बजे शक्ति भवन में कैबिनेट बैठक की शुरूआत होगी. बैठक के बाद दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जाएगा. बैठक के बाद दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सीएम कमलनाथ शिवाजी मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 3 बजकर 40 बजे मुख्यमंत्री कलमनाथ मुख्य न्यायाधीश एस के सेठ के मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री करीब चार बजे हेलीकॉप्टर से सिहोरा के खुड़ावल के लिए रवाना होंगे, जहां वे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अश्विनी कुमार काछी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. करीब 5 बजे सीएम भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *