संभागायुक्त ने शुरू करवाई पड़ताल, नवाब परिवार को जारी हुआ नोटिस 

भोपाल
नवाब भोपाल हमीदुल्ला खान की संपत्ति को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने पड़ताल शुरू कर दी है। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने नवाब परिवार को नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर और उनकी बेटियों से जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी गई है। इसमें सीलिंग के दौरान कितनी जमीन नवाब परिवार के पास थी और वर्तमान में कितनी जमीन है। नवाब परिवार को इसके तहत रायसेन, भोपाल और सीहोर में स्थित उनकी संपत्ति की जानकारी देनी होगी। भोपाल, सीहोर, रायसेन सहित आधा दर्जन जिलों में नवाब हमीदुल्ला खान की निजी संपत्ति है।  

नूर-उस सबा होटल, रियाज मंजिल, फ्लैग स्टाफ हाउस, पविलियन्स हाउस बारादरी, दारुस्सलाम हाउस, शीरीन मंजिल सुल्तानिया रोड, काशाना हाउस, हमीद मंजिल फतेहगढ़, नशेमन हाउस, बहार मंजिल, आशियाना, बंगला नंबर-3,4,5 सुल्तानिया रोड, बंगला नंबर-6, ईईएस सब स्टेशन अहमदाबाद, सर्वेंट क्वाटर्स, आॅल्ड डेयरी फार्म, खानूगांव डेयरी शेड, डेयरी फार्म लालघाटी, अहमदाबाद सब पोस्ट आफिस, करबला सहित अहमदाबाद पैलेस की 23 प्रापर्टी को अधीन करने की जानकारी दी गई है। 

बताया जा रहा है कि नवाब की संपत्ति बेहटा में 247 एकड़, नयापुरा में 16 एकड़, हलालपुरा 79 एकड़, लाऊखेड़ी 123 एकड़, निशातपुरा 109 एकड़, कोटरा सुल्तानाबाद 81 एकड़, धरमपुरी 265 एकड़, शाहपुरा 621 एकड़, बोरबन 102 एकड़, लाऊखेड़ी में 123 एकड़ जमीन है। इसके अलावा रायसेन चिकलोद और सीहोर में भी सैकड़ों एकड़ नवाब परिवार की संपत्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *