MP के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए बॉस

नई दिल्ली            
भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के ऑफिसर हैं. उनकी नियुक्ति दो सालों के लिए होगी. ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है. शुक्रवार को ही सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक हुई थी. दो घंटे तक चली इस बैठक में कई नामों पर चर्चा की गई थी.

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सीबीआई डायरेक्टर पर रार की खबरें आ रही थीं. बता दें कि इससे पहले के सीबीआई निदेशक रहे आलोक कुमार वर्मा को सरकार ने उनके पद से हटा कर दूसरे विभाग में तबादला कर दिया था. आलोक वर्मा पर उन्हीं के डिप्टी रहे राकेश अस्थाना ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर देश में हंगामा हुआ था.

केन्द्र सरकार के इस कदम के खिलाफ आलोक कुमार वर्मा सुप्रीम कोर्ट गए थे. बाद में आलोक वर्मा ने भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि गृह मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था और उन्हें फिर से ज्वाइन करने को कहा था. आलोक वर्मा 39 साल की सेवा के बाद 31 जनवरी 2019 को रिटायर होने वाले थे.

पिछले साल आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच टकराव को लेकर सीबीआई सुर्खियों में थी. आलोक वर्मा ने अपने ही डिप्टी राकेश अस्थाना पर करप्शन का आरोप लगाया था. इसके जवाब में राकेश अस्थाना केन्द्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी और उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाने के लिए उच्चस्तरीय तीन सदस्यों वाली कमेटी ने 2-1 से फैसला लिया था.  इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, न्यायमूर्ति सीकरी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. खड़गे ने  बहुमत के फैसले का विरोध किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *