MCU : दागी लोग बनाये गये कुलपति और कुलसचिव, निरस्त करने की मांग-कांग्रेस

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में  वाइस चांसलर एवं कुल सचिव की ताजा नियुक्ति निंदनीय है ।प्रदेश कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों में साफ सुथरी छवि वाले शिक्षाविदों की नियुक्ति की जाना चाहिये।

ऐसा लगता है कि शिक्षा संस्थाओं में संघ अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है तथापि संघ के पास अगर योग्य और निर्विवाद  शिक्षाविद हों तो ऐसे नाम संघ को सुझाना चाहिये।जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा जिनके खिलाफ अदालत में सुनवाई की जा रही हैं उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर नहीं.बिठाया जाना चाहिये।

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि  सरकार ने.इतने दबाव में ये नियुक्ति की हैं कि नियुक्ति आदेश ही उसने 21मई 2019 की तारीख में निकाल दिया है ।जबकि कमलनाथ सरकार कार्यरत थी। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के एक अच्छे शिक्षण संस्थान को सरकार.योग्य और अच्छा नेतृत्व दे तथा जब तक प्रभारी वाइस चांसलर द्विवेदी और कुलसचिव बाजपेयी के खिलाफ जांच पूर्ण नहीं हो जाती तब तक ऐसे लोगों की नियुक्ति निरस्त की जाये।उन्होंने इसे शिक्षा व्यवस्था पर हमला निरूपित किया है और नियुक्तियां निरस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *