10वीं पास के लिए डाक विभाग में भर्तिया

India Post Recruitment for Gramin Dak Sevak vacancy 2020: अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। डाक विभाग द्वारा 2019 में कई पोस्टल सर्कल के लिए 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इनमें से कई पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि दो हजार से ज्यादा पद अब भी खाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने का आपके पास आखिरी मौका है।

आवेदन कैसे करना है, पद कौन-कौन से हैं और कितने हैं, शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए.. ऐसी सभी जरूरी जानकारियां आपको यहां दी जा रही हैं। साथ ही इस नौकरी के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन, आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन के जरूरी लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।

पदों की जानकारी
डाक विभाग के लिए ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM – Bransh Post Master) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर व डाक सेवक (ABPM – Assistant Branch Post Master / Dak Sevak) के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।

इस प्रक्रिया के जरिए ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM – Bransh Post Master) के और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर व डाक सेवक (ABPM – Assistant Branch Post Master / Dak Sevak) के 2021 पद भरे जाएंगे।

योग्यताएं
इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा / मैट्रिक या इसके समकक्षा परीक्षा में पास होना जरूरी है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साले से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 18 फरवरी 2020 के संदर्भ में की जाएगी। आरक्षण के अनुसार, उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

जरूरी तारीखें
ग्रामीण डाक सेवक व ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2020 से ही जारी है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2020 निर्धारित है।

ये भर्तियां पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल के लिए की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *