LIC ग्राहकों को 30 जून तक घर बैठे क्लेम की सुविधा

नई दिल्ली
कोरोना संकट के बीच देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया की छूट दी है। इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी की स्कैन कॉपी, केवाईसी डॉक्युमेंट्स, डिस्चार्ज फॉर्म समेत अन्य दस्तावेजों को ईमेल के जरिए सर्विंस ब्रांच भेज सकते हैं।

30 जून तक इसका फायदा
ईमेल के जरिए जरूरी दस्तावेज भेज कर वे मैच्योरिटी और सर्वाइवल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। हांलाकि इस काम को करने की आखिरी तारीख 30 जून तक ही है। एलआईसी ने साफ-साफ कहा है कि ऑनलाइन डॉक्युमेंट जमा करने की सुविधा वर्तमान प्रक्रिया के अतिरिक्त है।
     
ईमेल के जरिए कैसे सेटल करें क्लेम?
अगर कोई पॉलिसी होल्डर ईमेल के जरिए क्लेम सेटलमेंट करना चाहता है तो claims.bo@licindia.com
पर जरूरी दस्तावेज मेल करे।

मेल के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

1.स्कैन कॉपी की साइज 5MB से ज्यादा नहीं हो।
2.स्कैन फाइल या तो PDF या JPEG फॉर्मेट में हो।
3. इस मेल आईडी का इस्तेमाल केवल क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेज भेजने में किया जाना चाहिए।
4. मेल करने के दौरान सब्जेक्ट में पॉलिसी नंबर लिखना होगा।

पॉलिसी होल्डर इस बात का ध्यान रखें कि मैच्योरिटी का फायदा तभी उठाया जा सकता है जब सभी प्रीमियम टाइम से भरे गए हों और अपडेटेड हो।

मेल करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है और उसी ऑर्डर में मेल को ड्रॉफ्ट करना है।

1. बॉन्ड का पहला और आखिरी पन्ना स्कैन करना है।
2. डिस्चार्ज फॉर्म जिसमें पूरी जानकारी भरी हो।
3. नॉन-असाइनमेंट संबंधित फॉर्म नंबर 3510 डिक्लेयरेशन
4. अगर NEFT नहीं है तो आपको NEFT मैंडेट और कैंसल चेक की एक कॉपी देनी होगी।
5. केवाईसी डॉक्युमेंट में आईडी प्रुफ, पता और पैन कार्ड।
6.आपको ध्यान रखना है कि क्लेम के लिए यह मेल भेजने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *