बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 36725 और निफ्टी 11,054 पर बंद

नई दिल्ली 
आज के कारोबार के अंत में सेंसेकस 89.32  अंक यानि 0.24   प्रतिशत  बढ़कर 36,725.42  पर  और निफ्टी   1.05    अंक यानि  0.01%  प्रतिशत  बढ़कर  11,054.05  पर बंद हुआ। बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही है। निफ्टी और बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा सेशन भी देखने को मिला लेकिन फिर निचले स्तर से खरीदारी से बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। आज सेंसेक्स में करीब 90 अंकों की बढ़त आई है। वहीं निफ्टी सपाट लेकिन हरे निशान में बंद हुआ है। पीएसयू बैंक शेयरों ने आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी भी आज 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा।

आज के कारोबार में एलएंडटी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और आईटीसी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि विप्रो, आईओसी, कोल इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। तेल और गैस शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 14336.98 के स्तर पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक शेयरों में आज खरीदारी का मौहाल रहा। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 1.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.65 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त  के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 89.32 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 36725.42 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5.20 अंक यानि 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 11058.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *