टोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 2019 16 मार्च को होगा लॉन्च

Moto Razr 2019 का इंतजार इस महीने खत्म होने वाला है। कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन को भारत में 16 मार्च को लॉन्च करने वाली है। क्लैमशेल डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन की टेस्टिंग पिछले साल नवंबर से चल रही है। यह फोन साल 2004 में आए Moto Razr 2004 के डिजाइन से प्रेरित है। मोटो का यह फोन मार्केट में पहले से मौजूद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, Samsung Galaxy Z Flip और हुवावे मेट X को टक्कर देगा।

मोटो रेजर 2019 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 876×2142 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। नोटिफिकेशन्स चेक करने के लिए फोन में 2.7 इंच का एक सेकंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है। कंपनी इसे क्विक व्यू डिस्प्ले बोलती है।

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,510mAh की बैटरी दी गई है जो 15वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

1 लाख के आसपास हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें को मोटो रेजर 2019 अमेरिका में 1500 डॉलर (करीब 1,10,000 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आता है। भारत में कंपनी इस फोन को किस कीमत के साथ लॉन्च करेगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, माना जा रहा है कि यह हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत के आसपास आ सकता है। गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *