Lenovo Smart Clock और Smart Display भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 
नई दिल्ली 

इन दोनों डिवाइस में Google Assistant का सपोर्ट दिया गया है.इन दोनों डिवाइस की बिक्री भारत में 28 अगस्त से शुरू होगी.
चीनी टेक कंपनी Lenovo ने भारत में आज Smart Clock और Smart Display लॉन्च किए हैं. आपको बता दें कि आज ही यानी 26 अगस्त को Google ने भी भारत में  Nest Hub स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया है. लेनोवो ने दो नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. Lenovo Smart Clock में 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें Google Assistant का सपोर्ट भी दिया गया है. Smart Display की स्क्रीन 10 इंच की है.

कीमत

भारत में Lenovo Smart Clock की कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है. Lenovo Smart display को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ये दोनों डिवाइस लेनोवो की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और लेनोवो के स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं. बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी. 

 
इस स्मार्ट क्लॉक में 4 इंच की IPS स्क्रीन दी गई है. इस Smart Clock में कई फीचर्स हैं जिनमें Google Assistant भी शामिल है. इसे स्मार्ट स्पीकर की तरह ही आप वॉयस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप इसे Ok Google, Good Night कहेंगे तो Smart Clock की डिस्प्ले बंद हो जाएगी.

स्मार्ट क्लॉक में दी गई डिस्प्ले पर अलार्म, मीटिंग्स रिमाइंडर से लेकर वेदर इनफॉर्मेशन दिखते हैं. इसके अलावा आप इससे गाने भी सुन सकते हैं. इस Smart Clock में 6W का इनबिल्ट स्पीकर लगाया गया है. स्क्रीन सेवर के तौर पर आप इस क्लॉक में ऐल्बम सेट कर सकते हैं.
 

Lenovo का ये स्मार्ट डिस्प्ले 10 इंच स्क्रीन वाला है. इसमें भी Google Assistant का सपोर्ट दिया गया है. टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्ट डिस्प्ले में मल्टी टास्किंग आसानी कर सकते हैं. स्मार्ट डिवाइसेज के लिए इसमें सिंगल हब दिया गया है जहां से उन्हें मैनेज किया जा सकता है.

इसमें YouTube का भी सपोर्ट है यानी आप वीडियोज भी देख सकते हैं, गूगल सर्च भी कर सकते हैं.  जाहिर है इसे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी. वीडियो कॉल्स भी किए जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इसे डिजिटल फोटोफ्रेम की तरह भी यूज किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *