KBC: पूर्व राष्ट्रपति कलाम के साथ काम कर चुकीं इस कंटेस्टेंट ने जीते 25 लाख, ये था सवाल

 
नई दिल्ली 

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के एपिसोड में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुकीं राकेश शर्मा 25 लाख की राशि जीतने में कामयाब रही हैं. वे एचआरडी मिनिस्ट्री में डायरेक्टर की पोस्ट से रिटायर्ड हैं और साल 2002 से लेकर 2007 तक बतौर ओएसडी यानि ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के साथ काम कर चुकी हैं. लाइफलाइन खत्म हो जाने के चलते उन्होंने पचास लाख के सवाल पर रिस्क नहीं लिया और 25 लाख के साथ गेम को क्विट करना बेहतर समझा.

50 लाख का सवाल था कि किसी इंफेट्री बटालियन और बिग्रेड की कमाल संभालने वाले भारतीय सेना के पहले युद्ध दिव्यांग अधिकारी कौन थे ? राकेश को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और वे 25 लाख घर ले जाने में कामयाब रहीं. उन्होंने कहा था कि "मैंने ये सीखा कि एक-दो जोड़ी कम कपड़े भी पहन लेंगे तो चल जाएगा लेकिन इस राशि से अगर कुछ लोगों की मदद कर देंगे तो इससे उनकी जिंदगी बदल जाएगी. यही सोचकर मैंने केबीसी में आने का फैसला किया था."

खास बात ये है कि शो के दौरान राकेश ने अमिताभ बच्चन को एक किताब भी गिफ्ट की. पूर्व राष्ट्रपति कलाम की कविताओं के संग्रह वाली इस किताब को पाकर अमिताभ काफी खुश थे. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए राकेश बताती हैं कि उन्होंने कलाम साहब के साथ काम करके इतना कुछ सीखा कि जिंदगी को देखने का उनका नजरिया ही बदल गया.

राकेश बताती हैं कि प्रेसिडेंट के साथ काम करना उनकी जिंदगी के कुछ सबसे खूबसूरत दौर में से था. राष्ट्रपति कार्यालय में कार्यरत पहली OSD बनीं राकेश बताती हैं कि उनके सहकर्मी कई बार इस बात का मजाक बनाते थे कि प्रेसिडेंट समझे नहीं होंगे कि राकेश महिला हैं या पुरुष, इसलिए उनका चयन हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *