Kapil Sharma ने किया सिद्धू का समर्थन, ट्विटर पर #Boycottkapilsharmashow का नारा बुलंद

एक बार फिर कपिल शर्मा के शो पर काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों पुलवामा अटैक के बाद शो के ऑल टाइम फेवरिट गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने जो बयान दिया, उसके लिए उनकी खूब फजीहत हुई है और सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottSiddhu की हवा इतनी तेज चली कि आनन-फानन में सिद्धू की जगह कुछ एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह को लाने तक की खबर आ गई। अब सिद्धू का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि कपिल शर्मा एक विडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह सिद्धू का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। इधर कपिल के सिद्धू को सपॉर्ट करने की देरी थी कि उधर सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharma की आवाज तेज होने लगी।

जी हां, अब कपिल अपने बयान की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाओं के बीच घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल कपिल एक इवेंट में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहीं एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में सिद्धू का बचाव करते हुए कपिल ने कह डाला कि इन चीजों का कोई ठोस हल निकलना चाहिए और किसी को बैन करना कोई हल नहीं।

कपिल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं और वे #BoycottKapilSharma का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है, 'कपिल शर्मा खुलकर आंतकी समर्थक सिद्धू को सपॉर्ट कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कपिल को बॉयकॉट करने का।'

एक ने लिखा, 'इन्हें देखो, एक जोकर की तरह बात कर रहे हैं। इनकी आवाज में कितना घमंड है और शहीद हुए इतने जवानों के लिए कोई दर्द भी नहीं। घृणास्पद।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *