JNU नारेबाजी: चार्जशीट की तैयारी, कन्हैया समेत 10 नाम

नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में करीब तीन साल पहले छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी की जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही स्पेशल सेल इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया करेगी। स्पेशल सेल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अभियोग से जरूरी निर्देश ले लिए हैं। चार्जशीट में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सैयर उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 लोगों के नाम शामिल है।

 12 सितंबर 2018 को बताया था कि जिन अन्य स्टूडेंट के नाम इसमें शामिल हैं, वे कश्मीर के रहने वाले हैं। ये नाम आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, और खलिद बशीर भट हैं। माना जा रहा है कि सोमवार को चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दखिल की जा सकती है।

जांच के मुताबिक, कन्हैया ने 9 फरवरी की शाम प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया। पुलिस ने पाया कि जेएनयू कैंपस में ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए ली जाने वाली अनुमति की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी। इन प्रदर्शनकारियों को रोका गया और उन्हें बताया गया कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए उनके पास अनुमति नहीं है।

चार्जशीट में कहा गया है, 'ऐसा होने पर कन्हैया कुमार आगे आए और सुरक्षा अधिकारी के साथ बहस करने लगे और इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *