सिंग ए पंजाब की 9 विकेट एकतरफा जीत

रायपुर
शहीद भाई तारू सिंग स्टडी सर्कल रायपुर की ओर से आयोजित 13 वें सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूनार्मेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में यूनाइटेड लखनऊ ने खालसा क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड लखनऊ  की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। जिसमें अमनदीप सिंग का चार चौकों की मदद से 23 रनों का सर्वाधिक योगदान रहा। कुलविंदर सिंग ने 11 रन देकर 3 और हरिन्दर पाल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। खालसा क्रिकेट क्लब की टीम लडखड़ा गई और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 99 रन ही बना सकी। रंजनदीप ने 32 व गगनदीप ने 26 रन की पारी खेली, शेष अन्य खिलाड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। यूनाइटेड लखनऊ के गोल्डी मैच आॅफ द मैच रहे उसने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल गए।

दूसरे मैच में सिंग ए पंजाब पटियाला ने निशान ए खालसा मध्यप्रदेश पर 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। निशान ए खालसा मध्यप्रदेश की टीम 19.1 ओवर में महज 84 रन ही बना सकी। अकेले बल्लेबाज दीपक सिंग ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए। गेंदबाजी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिंग ए पंजाब पटियाला की ओर से भवनदीप सिंग ने 13 पर 3 और अमरप्रीत ने 21 रन पर 2 विकेट लिए और रमजोत सिंग ने आठ रन देकर 1 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी सिंग ए पंजाब पटियाला की ओर से रनजोत और सिमरन जीत सिंग ने 36-36 रन की शानदान पारी खेली। भवनदीप को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *