J&K: 2 मिनट बात करने के लिए लोगों को करना पड़ रहा 2 घंटे तक का इंतजार

श्रीनगर 
कश्मीर में हालात अब सामान्य होने लगे हैं। मगर मोबाइल व इंटरनेट सेवा अभी भी बंद होने की वजह से लोग घाटी से बाहर अपनों तक खैरियत का संदेश नहीं पहुंचा पा रहे थे। 

इस समस्या को देखते हुए सरकार की ओर से उपायुक्त कार्यालय व अन्य कुछ अन्य सरकारी दफ्तरों में सरकारी फोन सेवा उपलब्ध कराई गई है। भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि दो मिनट बात करने के लिए लोगों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह से ही यहां फोन करने के लिए आने वालों की लंबी कतारें लगने लगती हैं जो शाम तक चलती है।

रविवार को फोन करने आए शरीफ बोले कि वे अपने रिश्तेदारों से बात करके उन्हें अपनी खैरियत देना चाहते हैं क्योंकि वे सभी हमारे लिए परेशान होंगे। 56 साल की एक महिला ने नाम न बताने की गुजारिश करते हुए कहा कि वह दिल्ली में पढ़ रही अपनी दो बेटियों से बात करने आई हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी दोनों बेटी ईद पर घर आने वाली थीं पर कफ्र्यू लग गया। लाइन में लगे शकील अहमत खान ने बताया कि पिछले माह उनकी अम्मी-अब्बू हज गए थे, जिनसे अभी उन्होंने फोन पर बात करके अपनी खैरियत बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *