J&K: मुठभेड़ में हुर्रियत चेयरमैन का बेटा ढेर

श्रीनगर
श्रीनगर के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इनमें आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर जुनैद सेहराई भी मारा गया। मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए हैं। जुनैद, हुर्रियत चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा था।

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक टिप मिलने के बाद आधी रात से मुठभेड़ शुरू हो गई थी। खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और कनामजार में उनके ठिकाने पर फोकस किया। इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने 3 बजे के करीब शुरू हुई मुठभेड़ की पुष्टि की। पुलिस की तरफ से आतंकवादियों के ढेर होने की पुष्टि की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने बताया, 'नवाकदल एनकाउंटर में श्रीनगर का जुनैद सेहराई और पुलवामा का तारिक अहमद शेख दोनों मारे गए। जुनैद, हुर्रियत चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा था। वह हिज्बुल का कमांडर था, जिसकी लंबे समय से तलाश थी।' श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह झड़प लगभग दो वर्षों के बाद हो रही है। मुठभेड़ जारी रहने के कारण बीएसएनएल को छोड़कर अन्य मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है।

जुनैद के पास एमबीए की डिग्री
जुनैद मार्च 2018 से लापता था और बाद में एके-47 थामे हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जुनैद ने कश्मीर विश्वविद्यालय से एमबीए की अपनी डिग्री पूरी की थी। यह पहला ऐसा मामला है, जहां जम्मू कश्मीर के किसी अलगाववादी नेता का बेटा आतंकी संगठन में शामिल हुआ ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *