J&K: पाक की नापाक हरकत जारी, फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

जम्मू 
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।  

जानकारी के मुताबिक जम्मू के पुंछ सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलाबारी में राजस्थान के आर्मी जवान हरि वाकर घायल हो गए थे। उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया। 

शाहपुर और केरनी इलाकों को बनाया निशाना 
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। शनिवार को एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि पुंछ सेक्टर में सीमा पार से शाम करीब साढ़े पांच बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और केरनी इलाकों को निशाना बनाया था, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर शरण लेनी पड़ी थी। 

पुलवामा के बाद बौखलाया है पाक 
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर भारत द्वारा की गई हवाई कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत की कार्रवाई के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक तब से राज्य में एलओसी के पास खासकर पुंछ और राजौरी जिलों में कई गांवों को निशाना बनाकर की गयई सीमा पार उल्लंघन की 125 से अधिक घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तानी सेना के इन हमलों में पिछले कुछ दिनों में 4 आम नागरिक भी मारे जा चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *