कोरोना संक्रमण ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 22,771 नए मामले, 442 लोगों की हुई मौत

 
नई दिल्ली

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के नए मामलों की रफ्तार लगातार जारी है. देश में 24 घंटों के दौरान 22,771 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश भर में कुल मामले 648,315 हो गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 2,35,433 हैं और मृतकों की 18,655 संख्या हो गई है. वहीं कोविड-19
(COVID-19) संक्रमण से उबरकर डिस्चार्ज किए जा चुके मरीजों की संख्या 3,94,226 पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे यानी 24 घंटे के दौरान नये मामले आए. वहीं 442 लोगों की मौत हुई, साथ ही 14,335  लोग डिस्चार्ज हो गए.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है.

विभाग ने बताया कि गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *