J&K: डोडा में एनकाउंटर, एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चला रही है। एक बार फिर डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल, एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ स्थल पर 2-3 आतंकियों के घिरने की खबर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।

हिज्बुल का मेंबर अरेस्ट
डोडा में इस महीने की शुरुआत में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। 7 मई को डोडा जिले से ही हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का 22 साल का एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक पिस्तौल और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया था।

सुरक्षाबलों के निशाने पर ये आतंकी
बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के कश्मीर कमांडर रियाज नायकू के सफाए के बाद हिजबुल ने कश्मीर में अपना नया कमांडर बनाया है। हिजबुल के इस नए कमांडर के साथ ही 3 और हिजबुल के आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर हैं। जिन 10 आतंकियों के सफाए का टारगेट है उसमें 4 हिजबुल के, 3 जैश के आतंकी शामिल हैं। सिक्यॉरिटी एजेंसी सूत्रों के मुताबिक अब जो आतंकी निशाने पर हैं उनमें हिजबुल का नया कमांडर सेफुल्ला है।

आतंकी संगठन में इसका कोड नेम गाजी हैदर है। सेफुल्ला 8 अक्टूबर 2014 को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ। हिजबुल का दूसरा आतंकी जो हिट लिस्ट में है उसका नाम मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी हैं जो 9 सितंबर 2016 से हिजुबल के साथ है। हिजबुल को दो और आतंकी इस लिस्ट में है- जुनैद सहराई और अब्बास शेख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *