J-K: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों का लगातार आतंकियों पर प्रहार जारी है. यहां के सोपोर के वारपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि सेना की 22RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीम ने वारपोरा में घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध स्थान को घेरने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है.

इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था. मारे गए आतंकी का नाम ज़ीनत इस्लाम है. वह जैश का आतंकी था. वो कई आतंकी हमलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल था.

एक विश्वसनीय इनपुट पर, शोपियां के पंडुचन इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की. इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए.

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बिजबेहड़ा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 खूंखार आतंकियों को मार गिराया था. इसमें जैश-ए-मोहम्मद कमांडर फयाज पंजू भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों को बिजबेहड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और CRPF ने मिलकर बिजबेहड़ा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जैश कमांडर फयाज पंजू मारा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *