IPL फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों से बोले रोहित, ‘इस सीजन बस एक और बार’

नई दिल्ली
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। दोनों टीमें मैदान पर जब एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। मुंबई और चेन्नै की टीमें इस टूर्नमेंट की सबसे सफल टीमों में शुमार हैं और दोनों ने ही सबसे ज्यादा 3-3 बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। रविवार को होने वाले फाइनल के बाद दोनों में से किसी एक टीम की धाक और बढ़ जाएगी।

फाइनल से पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा मैच पर पूरी तरह फोकस हैं और उन्होंने अपनी टीम को इस मैच में पूरा दमखम दिखाने के लिए अपील की है। रोहित ने अपने टि्वटर अकाउंट मुंबई इंडियंस को टैग करते हुए लिखा, 'इस सीजन में बस एक बार और मुंबई इंडियंस।'

इस बार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम दोनों में हर बार कांटे की टक्कर होती है और फाइनल में यह जंग और भी तीखी होगी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मुंबई की टीम फाइनल में फेवरिट बनकर उतरेगी।

इस सीजन मुंबई और चेन्नै की तीन बार भिड़ंत हुई है और तीनों ही बार मुंबई ने चैंपियन चेन्नै को मात दी है। इनमें से दो बार (लीग स्टेज और क्वॉलिफायर 1 में) मुंबई ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै को उसके घर में हराया है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल फाइनल मैचों के इतिहास को भी देखें, तो यहां भी मुंबई का ही पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों ने इससे पहले आपस में तीन बार खिताबी मुकाबले खेले हैं। इन तीन फाइनल में 2 बार मुंबई तो सिर्फ एक बार चेन्नै की टीम जीती है।

चेन्नै ने साल 2010 में मुंबई के खिलाफ पहली बार फाइनल जीतकर पहली ही बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2013 और 2015 में भी दोनों ही टीमों के खिलाफ टूर्नमेंट का खिताबी मुकाबला खेला और दोनों ही बार मुंबई ने बाजी मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *