IPL नीलामी में इस लड़की ने लगाई खिलाड़ियों की बोली

नई दिल्ली 
आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दबदबे के बीच तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राडडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा। कमिंस के टीम के साथ जोड़ने के लिए लिए दिल्ली कैपिटल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होड़ दिखी लेकिन उनकी बोली प्रक्रिया में शामिल होने के बाद केकेआर ने सबसे अधिक 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। कई सालों से आईपीएल में मिस्ट्री गर्ल्स चर्चा का विषय बनीं। आईपीएल के दौरान अक्सर यह देखा जाता है कि कौन ना कोई लड़की अचानक से सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाती है। इस साल भी एक मिस्ट्री गर्ल चर्चा का विषय बनी हुई। 

गुरुवार को आईपीएल 2019 के ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और कोच ट्रेवर बेलिस के बगल में, एक मिस्ट्री गर्ल नजर आईं, जिस पर कैमरा बार-बार जाता दिखाया जा रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी पहली खरीदारी करने में लगभग एक घंटे का समय लगा, लेकिन तब तक मिस्ट्री गर्ल सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी थी।

बता दें कि लड़की कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिथ मारन की 27 साल की बेटी काव्या मारन है, जो फ्रैंचाइज़ी की को-ओनर भी हैं। इनका जन्म 6 अगस्त 1992 में हुआ था और ये अभी 27 साल की है। काव्या क्रिकेट लवर हैं, जो सन टीवी और सन टीवी के एफएम चैनलों से जुड़ी हैं। काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का लगभग हर मैच देखने स्टेडियम में आती है और अपनी टीम का झंडा लिए टीम को खूब सपोर्ट करती है।

बता दें कि नीलामी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखायी। पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर 31 साल के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल में नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि के साथ शामिल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *