iPhone 11 Pro Max की बैटरी लाइफ बेस्ट, Huawei Mate 30 Pro और Galaxy Note 10+ को पीछे छोड़ा

ऐपल ने अपनी iPhone 11 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसके की-फीचर्स में दमदार बैटरी का जिक्र भी कंपनी ने लॉन्च इवेंट में किया। दावा किया गया है कि नए आईफोन मॉडल्स में यूजर्स को पिछले आईफोन्स के मुकाबले बेहतर बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। नए iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ज्यादा बैटरी कैपेसिटी दी गई है, जिससे बाकी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को यह डिवाइस मार्केट में टक्कर दे सके। एक यूट्यूबर ने नए iPhone 11 Pro Max की बैटरी लाइफ को बाकी फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कंपेयर किया और ऐपल का दावा सच साबित हुआ।

विडियो में सामने आया है कि iPhone 11 Pro Max में Huawei Mate 30 Pro और Galaxy Note 10+ की तुलना में ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी दी गई है। यूट्यूबर के बैटरी लाइफ टेस्ट में iPhone 11, iPhone 11 और iPhone 11 Pro Max के अलावा Huawei Mate 30 Pro और Samsung Galaxy Note 10+ को शामिल किया गया। ऐपल कभी अपने iPhone मॉडल्स की बैटरी कैपेसिटी नहीं पब्लिश करता। हालांकि, रिपेयर एक्सपर्ट्स iFixit को टियरडाउन के बाद इनकी कैपेसिटी शेयर की है।

3,969mAh है कैपेसिटी
iFixit के मुताबिक, iPhone 11 में 3,110mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा iPhone 11 Pro में इससे थोड़ी ज्यादा कैपेसिटी वाली 3,190mAh की बैटरी दी गई है और iPhone 11 Pro Max 3,969mAh की बैटरी दी गई है। खास बात तो यह है कि iPhone 11 Pro Max ने बैटरी लाइफ टेस्ट में 4,500mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले Hauwei P30 Pro को पीछे छोड़ दिया है। विडियो में पता चला है कि iPhone 11 Pro Max की बैटरी लाइफ इन स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा है। iPhone 11 Pro की बैटरी iPhone 11 के मुकाबले ज्यादा देर तक चली।

दो दिन तक साथ देगी बैटरी
विडियो के मुताबिक, iPhone 11 Max Pro की बैटरी 8 घंटे 21 मिनट तक चली, वहीं Huawei P30 Pro की बैटरी 8 घंटे 13 मिनट तक चली। Samsung Galaxy Note 10+ की बैटरी 6 घंटे 42 मिनट तक चली और iPhone 11 की बैटरी ने 5 घंटे 2 मिनट तक उसका साथ दिया। मीडियम से हैवी यूज करने पर भी iPhone 11 Max Pro की बैटरी करीब दो दिन तक चल जाएगी। इस टेस्ट से साबिक हुआ है कि बैटरी को लेकर ऐपल ने कुछ सुधार किए हैं और उसका दावा सच साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *