iPhone 11 से Realme XT तक, जानें इस महीने लॉन्च हो रहे कौन से स्मार्टफोन

स्मार्टफोन इंड्स्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। कंपनियां इस रेस में आगे बढ़ने के लिए आए दिन अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इस साल की बात करें तो अब तक दुनिया की सभी टॉप स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपने कई स्मार्टफोन्स को पेश किया है। हालांकि, ये साल अब तीन महीनों में खत्म होने वाला है, लेकिन नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। तो आइए जानते हैं इस महीने कौन से स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने वाले हैं।

नोकिया

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global इस महीने नोकिया 6.2, नोकिया 7.2 और नोकिया 9.1 प्योरव्यू लॉन्च कर सकती है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 5 सितंबर को बर्लिन में होने वाला IFA 2019 में लॉन्च कर सकती है। फीचर की बात करें तो नोकिया 6.2 में 6.2 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। नोकिया 7.2 की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। डिजाइन और लुक की बात करें तो यह नोकिया 6.2 के जैसा हो सकता है। नोकिया 9 प्योरव्यू की जहां तक बात है तो कंपनी ने इसे हाल ही में भारत में पेश किया था। हालांकि, इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। फोन के रियर में 5 कैमरा दिए गए हैं। कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड Q ओएस दे सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है।

मोटोरोला वन जूम

फोन के लॉन्च के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरूर तय है कि कंपनी इसे 5 से 11 सितंबर के बीच बर्लिन में होने वाले IFA में लॉन्च करेगी। फोन को लेकर आए लीक्स में कहा गया था कि यह 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दे सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और फ्रंट मे 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

वीवो Z1X

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने अगला स्मार्टफोन Z1X 6 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इसमें कंपनी Z1 Pro वाले कैमरा फीचर दे सकती है। हालांकि, Z1X में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो Z1Pro में 16 मेगापिक्सल का है। ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 2 मेगापिक्ल का डेप्थ कंट्रोल सेंसर दिया जाएगा।

आईफोन 11 सीरीज

आीफोन 11 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने आईफोन 11 के डमी मॉडल्स के साथ इसके डिजाइन को दिखाने की कोशिश की थी। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि आईफोन 11 सीरीज के तहत आने वाले फोन डमी मॉडल से काफी मिलते-जुलते रहेंगे। कंपनी आईफोन 11 सीरीज को 10 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत ऐपल तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि नए आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखेने को मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड

स्क्रीन टूटने की शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने इसकी लॉन्च को टाल दिया था। कंपनी ने इस दिक्कत को अब ठीक कर लिया है और जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन में 7.3 इंच की प्राइणरी स्क्रीन और 4.6 इंच की सेकंडरी स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 16+12+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हुवावे मेट 30 प्रो

हुवावे का फोल्डेबल फोन मेट 30 प्रो 19 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसी दिन हुवावेव मेट 30 सीरीज से नए स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च कर सकता है। फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 40+40 मेगापिक्सल के कॉम्बो लेंस के साथ दो 8 मेगापिक्सल के लेंस होंगे।

रियलमी XT

शाओमी का सब-ब्रैंड रियलमी 21 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च करने वाला है। स्पेसिफिकेशन्स में यह फोन काफी हद तक रियलमी 5 प्रो के जैसा है बस इसमें आपको बेहतर कैमरा स्पेसिकेशन्स मिलेंगे। इसके अलावा रियलमी XT में रियलमी 5 प्रो के जैसे स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ, 4,000mAh की बैटरी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में रियर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

वनप्लस 7T सीरीज

वनप्लस 7T सीरीज से बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है। फोन को लेकर अब तक कई लीक्स भी आ चुके हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी वनप्लस 7T प्रो वेरियंट भी लॉन्च करेगी। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इसमे 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आ सकता है। लॉन्च की बात करें तो कंपनी इसे 26 सितंबर को भारत में पेश कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *