नए सेशन से DU में शुरू होंगे ये 30 नए कोर्स

नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक मामलों को देखने वाली अकादमिक काउंसिल (AC) की मीटिंग में जहां शिक्षकों के लिए यूजीसी रेगुलेशन -2018 पास किया गया है वहीं दूसरी ओर लगभग 30 ऐसे विषयों को मंजूरी दी गई हैं जिन्हें शैक्षिक सत्र 2019-20 से शुरू किया जाना है.

नए विषयों के अतिरिक्त कुछ कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स दिए हैं जो पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढाएं जाएंगे. अच्छी खबर ये है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पढ़ाए जाने वाले लगभग 30 नए कोर्सेज जोड़ गए हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के जिन कॉलेज ने अपने यहां नए कोर्स की मांग की थी, उन्हें वे कोर्स दे दिए गए हैं. कॉलेज को दिए गए कोर्स इसी शैक्षिक सत्र से शुरू किए जाएंगे.

इसके अलावा कुछ कॉलेज ने ऑनर्स और प्रोग्राम में अपने यहां सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था उनकी सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल के सदस्य प्रो .हंसराज 'सुमन' ने बताया है कि एसी  मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इन निर्णयों में यूजीसी रेगुलेशन–2018 पास किया गया. रेगुलेशन पास होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति और  पदोन्नति के लिए विश्वविद्यालय ऑडिनेंश बन जाएगा.

प्रो. सुमन के अनुसार जिन को को एसी मीटिंग में पास किया गया है. देखें किस कॉलेज में कौन से कोर्सेज है.

बी ए(ऑनर्स) इंग्लिश

भीमराव अंबेडकर कॉलेज

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

शिवाजी कॉलेज
बी ए ऑनर्स इकनॉमिक्स

दयालसिंह कॉलेज (सांध्य में)

बी ए ऑनर्स इकोनॉमिक्स

गुरुनानक देव खालसा कॉलेज

बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस

मिरांडा हाउस

केशव महाविद्यालय

बी ए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार

जीसस एंड मेरी कॉलेज

बी ए प्रोग्राम पंजाबी

आंबेडकर कॉलेज

बी ए.ऑनर्स साइकोलॉजी

भास्कराचार्य कॉलेज

लक्ष्मीबाई कॉलेज

बी ए ऑनर्स फिलॉस्फी

हंसराज कॉलेज

बी ए ऑनर्स हिस्ट्री

दयाल सिंह कॉलेज

बी ए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस

भीमराव अंबेडकर कॉलेज

बी ए ऑनर्स सोशियोलॉजी

लक्ष्मीबाई कॉलेज

बीए ऑनर्स फिलॉस्फी

हंसराज कॉलेज
बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री

केशव महाविद्यालय

बीएससी लाइफ साइंस

राजधानी कॉलेज

इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स

बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी

दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज

भाष्कराचार्य कॉलेज

बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस

विवेकानंद कॉलेज

इंद्रप्रस्थ कॉलेज 

गुरुनानक देव खालसा कॉलेज

भाष्कराचार्य कॉलेज 

लेडी श्री राम कॉलेज

रामानुजन कॉलेज

बीएससी होम साइंस

विवेकानंद कॉलेज

लक्ष्मीबाई कॉलेज

पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेज: देखें-लिस्ट 

एम ए इंग्लिश

श्री गुरुनानक देव कॉलेज

एम ए हिंदी

श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज

शहीद भगत सिंह कॉलेज

एम ए संस्कृत

भारती कॉलेज

एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टरडीज

केशव महाविद्यालय

एम एड

महृषि बाल्मीकि कॉलेज.

इन कोर्सेज के अतिरिक्त कुछ इंटर डिसिप्लिन कोर्स दिए हैं. जो इस प्रकार है.

फिजिकल एजुकेशन बी ए प्रोग्राम डिसिप्लिन कोर्स

लक्ष्मीबाई कॉलेज

विवेकानंद कॉलेज

बीएससी ऑनर्स बायोकेमिस्ट्री

भाष्कराचार्य कॉलेज

बीए प्रोग्राम कम्प्यूटर साइंस

लक्ष्मीबाई कॉलेज

बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स

आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज

बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस

शहीद राजगुरु कॉलेज

शहीद सुखदेव कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार हंसराज कॉलेज को बीए प्रोग्राम में 40 सीटों को बढ़ाकर उन्हें 200 सीटे दी गई हैं. इसी तरह से अदिति महाविद्यालय में बीकॉम प्रोग्राम में 55 सीटों से 80 सीटें बढ़ा दी है, इसी कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 45 से बढ़ाकर 92 सीट कर दी गई है. महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में एमएड में 50 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.

वोकेशनल कोर्सेज की लिस्ट

कुछ वोकेशनल कोर्सिज पास हुए हैं इनमें श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज–मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग, मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग (एम. वोकेशनल) कम्यूनिकेशन  एंड मास मीडिया प्रोडक्शन,कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया(एम वोकेशनल).

इसके साथ ही 5 अन्य कोर्स भी दिए हैं. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को दो वोकेशनल कोर्स जैसे–बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस और  रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कोर्स दिए हैं जो इसी सत्र से शुरू करने के लिए कहा गया है.

अकादमिक काउंसिल (AC) में कोर्स पास होने के बाद आगामी शैक्षिक सत्र से लगभग 100 शिक्षकों को इन विषयों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा. जिन कॉलेजों में ऑनर्स के रूप में विषय पास हुआ है वहां ज्यादा शिक्षक रखे जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *