iPhone डिजाइन करने वाले जॉनी आइव छोड़ेंगे Apple, यह है वजह

नई दिल्ली

हो सकता है कि आपका अगल iPhone ऐपल की ओर से डिजाइन न किया गया हो। दरअसल, ऐपल के क्लोज क्रिएटिव कोलैबरेटर जॉनी आइव इस साल ऐपल से अलग हो रहे हैं। आइव के आईफोन डिजाइन्स के साथ कंपनी ने 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 68.9 हजार अरब रुपये) का बिजनस किया है और अब वह अपनी इंडिपेंडेट डिजाइन कंपनी की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐपल ने कहा है कि आइव अपने नए वेंचर के साथ भी ऐपल के साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन शेयर आफ्टर-मार्केट ट्रेडिंग के बाद शेयर करीब 1.5 प्रतिशत तक गिरकर 197.44 डॉलर (13,608 रुपये) तक गिरे हैं। ऐसे में फर्म की वैल्यू में 9 बिलियन डॉलर (करीब 620 अरब रुपये) की कमी आई है।

आइव ने ऐपल में काम करते हुए करीब तीन दशक का वक्त बिताया है और कंपनी के उतार-चढ़ाव वाले दौर को देखा है। कैंडी-कलर्ड iMacs को डिजाइन करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिनकी मदद से 1990 में ऐपल कंपनी अपने बुरे दौर से वापसी कर सकी थी। इसके बाद आईफोन और बाकी डिवाइसेज की मदद से कंपनी आज प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में टॉप पर पहुंच गई है। आईफोन को कई बिजनस एक्सपर्ट ने अब तक का सबसे सफल कंज्यूमर प्रॉडक्ट मानते हैं। क्रिएटिव स्टैटजीस एनालिस्ट बेन बजारिन ने कहा, 'यह ऐसे व्यक्ति का जाना है, जो ऐपल की कहानी का बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।'

आइव ने 1992 में ऐपल जॉइन किया था और ऐपल की डिजाइन टीम को 1996 से लीड कर रहे थे। उन्होंने 2015 तक चीफ डिजाइन ऑफिसर की भूमिका निभाने के बाद मौजूदा जिम्मेदारी संभाली थी। ऐपल सीईओ टिम कुक ने कहा, 'जॉनी डिजाइन की दुनिया में अकेले ऐसे व्यक्ति हैं और ऐपल को फिर से मजबूत स्थिति में लाने में उनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। 1998 में iMac से लेकर आईफोन डिजाइन करने और अब उनके लेटेस्ट प्रॉजेक्ट्स के अलावा ऐपल पार्क तैयार करने की चाहत जहां वह इस दिनों अपना सबसे ज्यादा वक्त ही लगा रहे थे।' फिनलैंड टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आइव की नई कंपनी का नाम LoveFrom हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी फिलहाल कैलिफोर्निया बेस्ड ही होगी।

आइव ने न्यूजपेपर से कहा है कि वह ऐपल की जरूरी वियरेबल टेक्नॉलजी और हेल्थकेयर पर काम करेंगे और साथ अपने पैशन पर भी फोकस करेंगे। लवफ्रॉम कंपनी के ऐपल के अलावा दूसरे क्लाइंट्स भी होंगे। आइव ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि ऐपल के मेरे डिजाइनर सहकर्मी जो हमेशा मेरे करीबी दोस्त रहे, मेरे साथ मिलकर आने वाले कई साल तक आगे भी कंपनी के लिए काम करते रहेंगे।' मैक्सिम ग्रुप के एनालिस्ट नेहल चोकसी ने हालांकि यह जरूर स्पष्ट किया है कि ऐपल के इतिहास में आइव की बड़ी भूमिका के बावजूद आईफोन मेकर कंपनी को उनके जाने से नुकसान नहीं होगा क्योंकि आइव ऐपल की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए काम करने नहीं जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *