INDvsWI: धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को नहीं मिलेगा विदाई मैच

नई दिल्ली    
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले और कई रिकॉर्ड के मालिक गेल को अपने घरेलू मैदान पर विदाई नहीं मिल पाएगी। चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल को उनके घरेलू मैदान पर विदाई मैच देने से इनकार कर दिया है। इस कारण गेल को टेस्ट टीम में भी जगह नहीं दी गई है।

क्रिस गेल ने किंग्स्टन में सबीना पार्क के अपने घरेलू मैदान में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी। यहां सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। क्रिस गेल ने आखिरी टेस्ट मैच 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथ में रहेगी।

क्रिस गेल आज अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे और ऐसे में उनके पास महान ब्रायन लारा और डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। इस मैच में सभी की निगाहें दिग्गज विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल पर होगी, जो इस समय विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 299 वनडे मैचों की बराबरी पर हैं। दूसरे वनडे में उतरने के साथ गेल वनडे इतिहास में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

इसके अलावा गेल इस मैच में ब्रायन लारा का एक और रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। क्रिस गेल ने 299 मैचों में 10397 रन बनाए हैं। वहीं, लारा ने 299 मैचों में अब तक 10405 रन बनाए हैं। गेल को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब मात्र नौ रन की जरूरत है। गेल पहले मैच में 31 गेंदों में मात्र चार रन ही बना पाए।  

39 साल के क्रिस गेल के पास डिविलियर्स को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में 25 शतक जड़े थे, वहीं गेल के नाम भी इतने ही शतक हैं। अब अगर गेल इस मैच में शतक लगा देते हैं तो वे सबसे अधिक शतकों के मामले में डिविलियर्स से आगे निकल जाएंगे और सबसे अधिक शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *