India vs West Indies, 3rd T20: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

नई दिल्ली
फील्डिंग और बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (11 दिसंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान पर तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 'करो या मरो' की स्थिति में उतरेगी जहां दोनों टीमों के लिए सीरीज दांव पर होगी। भारत ने हैदराबाद में पहले टी-20 मैच में छह विकेट से जीत अपने नाम कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने मेजबान टीम की खराब फील्डिंग और निचले क्रम की खराब बल्लेबाजी जैसी कमियों का बखूबी फायदा उठाते हुए तिरुवनंतपुरम में यह मैच आठ विकेट से जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अब सीरीज हासिल करने के लिए विंडीज को मुंबई में बुधवार को होने वाले निणार्यक मुकाबले में हर हाल में पराजित करना होगा जबकि दो बार की टी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज हर हाल में इस मैच को जीत खुद को इस प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित करना चाहेगी। भारत जैसी मजबूत टीम को उसी के घर में हराना भी उसके लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले विश्वकप से पहले मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच बुधवार (11 दिसंबर) को खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। शाम 6.30 बजे मैच का टॉस होगा।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जियो टीवी ऐप पर भी देख सकते हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज Jio TV ऐप पर आप भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय सीरीज के सभी मैच लाइव देख सकते हैं। जियो टीवी पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच को जियो के यूजर्स देख सकते हैं। इस सीरीज के सभी मैचों की जियो पर एचडी में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इन मैच को देखने के लिए जियो यूजर्स के पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन में जियो टीवी ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉट्रेल, एविन लुईस, शेफरन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *