IND vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ आउट दिए जाने पर नाराज रोहित, शेयर की तस्वीर

 
नई दिल्ली 

गजब के फॉर्म में चल रहे ओपनर रोहित शर्मा के वेस्ट इंडीज के खिलाफ आउट होने पर विवाद ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब हिटमैन ने खुद आउट होने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर दी। दरअसल, इस तस्वीर के जरिए रोहित ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वह आउट नहीं थे, क्योंकि गेंद बैट नहीं पैड पर लगी थी। हालांकि उन्होंने तस्वीर के साथ कुछ लिखा नहीं है। 
 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक फोर और एक सिक्स लगाकर रफ्तार पकड़ी ही थी कि केमार रोच की एक गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई विकेटकीपर शाई होप के दस्ताने में समा गई। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे नाट आउट करार दिया जबकि वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इसे रिव्यू कराने का फैसला किया और तीसरे अंपायर माइकल गॉ ने इस फैसले को वेस्ट इंडीज के पक्ष में कर दिया। रोहित को 18 रन के निजी स्कोर पर वापस लौटना पड़ा। 

दूसरी ओर, रिव्यू में देखने पर स्निकोमीटर में साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पैड पर लगी है या बैट पर। रोहित शर्मा ने हैरान होने वाला रिएक्शन देते हुए पविलियन लौट गए। वह नराज दिख रहे थे। यह सब हुआ पारी के छटे ओवर में। अब उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। 

थर्ड अंपायर के इस फैसले पर कॉमेंटेटर्स ने भी हैरानी जताई। भज्जी का कहना था कि डीआरएस में बेनेफिट ऑफ डाउट लग रहा है। ऐसे में फैसला बल्‍लेबाज के पक्ष में ही जाता है। अंपायर ने फैसला देने में जल्‍दबाजी कर दी। बता दें कि भारत ने यह मैच 125 रनों से अपने नाम किया और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गई है। 

फैंस दे रहे कड़ी प्रतिक्रिया 
रोहित के इस तस्वीर शेयर करने के बाद उनके फैंस ने उनका जबरदस्त सपॉर्ट किया है, जबकि अंपायरिंग पर निशाना साधा है। एक यूजर ने लिखा- घटिया अंपायरिंग। आईसीसी को इस बारे में सोचना चाहिए…। 

एक फैन ने उन्हें दिलासा देते हुए लिखा- कोई ना रोहित भाई बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी चीजें होती रहती हैं। आप इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़कर मामला पूरा कर लेना। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *