IND vs NZ LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हेमिल्टन
पहले टी-20 मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 जीत हासिल की थी. इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हेमिल्टन में आमने-सामने, ऑकलैंड टी-20 मैच में 7 विकेट से जीता था भारत, तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पर, टीम इंडिया के पास पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने का मौका।

शुरू होगा निर्णायक मुकाबलाभारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कुछ दी देर में हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. टॉस 12.00 बजे किया जाएगा.
 
भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पररोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने बीते शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान न्यूजीलैंड टीम को 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. यह भारत की न्यूजीलैंड की धरती पर किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली जीत भी थी. पहले टी-20 मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 जीत हासिल की थी. इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.
 
भारत के पास न्यूजीलैंड में इतिहास रचने का मौकाभारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. अंतिम मैच उस हैमिल्टन के मैदान पर खेला जाएगा जहां भारतीय टीम चौथे वनडे में महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के हौसले बुलंद हैं. ऑकलैंड में रोहित ने 29 गेंद में 50 रन बनाए और वह मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में की गई गलतियों में सुधार किया है. ऐसे में भारत के पास न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *