Ind vs Aus: ओवल की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल, टॉस होगा अहम

लंदन        
लंदन के द ओवल ग्राउंड पर आज भारतीय टीम 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. माना जा रहा है कि यहां मौसम क्रिकेट के लिए माकूल रहेगा, लेकिन दोपहर में छिटपुट बारिश हो सकती है. वर्ल्ड कप-2019 में  अभी तक ओवल के मैदान पर खेले गए मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाज करना आसान नहीं रहा है, इस वजह से टॉस काफी मायने रखेगा. सूखे और लंबे स्क्वायर बाउंड्री की वजह से स्पिन गेंदबाजों का भी अहम रोल होगा. 

इस मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के कुल 5 मैच होने हैं. इसमें 3 मैच हो चुके हैं. दो मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है. यहां वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 311/8 (50) बनाए थे. जवाब दक्षिण अफ्रीका टीम 207/10 (39.5) सिमट गई थी.

वहीं, इस मैदान पर दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 330/6 (50) विशाल स्कोर खड़ा किया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 309/8 (50) बना पाई थी.

तीसरे मैच में बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड थी. यह मैच काफी रोमांचक रहा था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. इस मैच में  पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 244 (49.2) बनाए थे, लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट गए थे. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच 2 विकेट जीत गई थी.

इस मैदान पर भारत ने 15 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में उसे जीत और 9 में हार का मुंह देखना पड़ा. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. हालांकि 25000 क्षमता वाले इस स्टेडियम में इंडियंस फैन्स टीम इंडिया के हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में पहुंचेंगे. अब तक टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से 11 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीता है.

इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो भुवनेश्वर ने रन रोके थे. इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का सबब रहेगी. हालांकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *