ICICI Bank को 1908 करोड़ का मुनाफा, NII में 17% ग्रोथ; NPA घटा

नई दिल्ली
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपना 1,908 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट रिपोर्ट. पिछले साल इसी अप्रैल-जून तिमाही में ICICI बैंक को 120 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को बताया कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की आय पिछले साल के 18,574.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,405.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंसॉलिडेटेड आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के पांच करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल की तिमाही में 2,513.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस दौरान बैंक की कंसॉलिडेटेड इनकम भी 27,174.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,868.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. अप्रैल-जून 2019 तिमाही के दौरान बैंक की ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला. बैंक की समग्र गैर निष्पादित परिसंपत्ति यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स 8.81 फीसदी से गिरकर 6.49 फीसदी पर आ गए. नेट एनपीए भी 4.19 फीसदी से गिरकर 1.77 फीसदी पर आ गया. इसलिए बैड लोन्स और कंटिजेंसीस के लिए किया जाने वाला प्रावधान 5,971.29 करोड़ रुपये से कम होकर 3,495.73 करोड़ रुपये पर आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *