ICC World Cup 2019 POINT TABLE: भारत की हार के बाद श्रीलंका की जीत से बढ़ी पाक की टेंशन

चेस्टर ली स्ट्रीट
आईसीसी विश्व के सेमीफाइनल में कौन सी और तीन टीमें पहुंचेंगी इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि बाकी तीन टीमों के नाम पर मुहर लगना अभी बाकी है। रविवार को भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलें कुछ बढ़ गई थीं, अब सोमवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतकर पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ा दी है।

इस जीत के साथ श्रीलंका के आठ प्वॉइंट्स हो गए हैं, जबकि उनका एक मैच अभी बचा है। वहीं पाकिस्तान का भी एक ही मैच बचा है और उनके खाते में 9 प्वॉइंट्स हैं। श्रीलंका अगर वेस्टइंडीज से हार जाता तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाता, लेकिन फिलहाल वो अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खाता में 14 प्वॉइंट्स हैं, जबकि उनका एक मैच बचा है। भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अभी दो-दो मैच खेलने हैं।

भारत और न्यूजीलैंड का पहुंचना भी लगभग तय नजर आ रहा है। क्योंकि पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अगर अपने बचे मैच जीत भी लेंगे, तो उनके खाते में ज्यादा से ज्यादा 11 प्वॉइंट्स ही आएंगे, ऐसे में नेट रनरेट के मामले में भारत और न्यूजीलैंड काफी आगे हैं। भारत के दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से होने हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है भारत कम से कम एक जीत दर्ज कर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच काफी रोमांचक होगा, क्योंकि वो इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला मैच बन सकता है।

एक नजर प्वॉइंट टेबल पर-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 14 +1.000
2 भारत 7 5 0 1 11 +0.854
3 न्यूजीलैंड 8 5 2 1 11 +0.572
4 इंग्लैंड 8 5 3 0 10 +1.000
5 पाकिस्तान 8 4 3 1 9 -0.792
6 श्रीलंका 8 3 3 2 8 -0.934
7 बांग्लादेश 7 3 3 1 7 -0.133
8 दक्षिण अफ्रीका 8 2 5 1 5 -0.080
9 वेस्टइंडीज 8 1 6 1 3 -0.335
10 अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 -1.418

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *