ICC World Cup: आज से ‘विराट’ जंग शुरू, 27 साल बाद हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी

 
मुंबई

क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप आज से शुरू होने जा रहा है। इसका आगाज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले से होगा। वहीं, भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। टूर्नमेंट में इस बार 10 टीमें दावेदार हैं, जबकि पिछली बार 14 टीमें थीं। इस बार फॉर्मेट भी बदला गया है। लीग मैच नॉकआउट नहीं होंगे। यहां सभी 10 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलना है। 
 
इस दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 1992 में यह फॉर्मेट अपनाया गया था। अमूमन टूर्नमेंट में टीमों को ग्रुप में बांट दिया जाता है। भारत 2 बार ट्रोफी जीत चुका है। उसकी निगाहें तीसरी बार खिताब पर कब्जा करने की हैं। सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। 
 
ग्रुप में नहीं बांटी टीम 
इस संस्करण में टूर्नमेंट के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और इस बार टीमों को ग्रुप में बांटा नहीं गया। इस बार हर टीम को हर टीम से मैच खेलने होंगे और सेमीफाइनल में वे टीमें पहुंचेंगी जो लीग दौर के अंत के बाद अंकतालिका में शीर्ष-4 में होंगी। एक टीम लीग चरण में कुल 9 मैच खेलेगी। 

फॉर्मेट बदला, लेकिन कम नहीं रोमांच 
बदले हुए फॉर्मेट के चलते यह टूर्नमेंट थोड़ा लंबा जरूर हो सकता है लेकिन रोमांच की कमी शायद ही रहे। इस बात का अंदाजा अभ्यास मैचों से लग चुका है। इस तरह के फॉर्मेट में अमूमन बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इसका अच्छा उदाहरण है। 

इन पांच टीमों का दावा मजबूत 
भारत: 1983 और 2011 में खिताब जीत चुका है।
ऑस्ट्रेलिया: 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में चैंपियन।
इंग्लैंड: ट्रोफी एक बार भी नहीं जीती, लेकिन तीन बार फाइनल में खेले।
साउथ अफ्रीका: न चैंपियन रहे न फाइनल खेला, लेकिन रैंकिंग में काफी ऊपर है।
न्यू जीलैंड: पिछले विश्व कप में फाइनल में पहुंचे, रनरअप रहे

ये नियम पहली बार 
सुपर ओवर: मैच टाई रहे तो सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला होगा।
रैंकिंग से फैसला: लीग मैचों में दो या इससे ज्यादा टीमों के पॉइंट्स और नेट रनरेट एक जैसे रहे तो ICC रैंकिंग के जरिए फैसला होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी।
 
भारत की अच्छी-बुरी यादें
भारत ने वर्ल्ड कप के सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज हम आपको वर्ल्ड कप की कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताएंगे जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के जेहन में अब भी ताजा होंगी।
ये भी जानें 
4 बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की
11 मैदान पर खेले जाएंगे सभी मैच
10 टीमें
48 मैच
46 दिन

पहला मैच आज
इंग्लैंड Vs साउथ अफ्रीका 
समय- ओवल में, दोपहर 3 बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *