ICC आचार संहिता का उल्लंघन, बोल्ट और महमूदुल्लाह पर जुर्माना

क्राइस्टचर्च 
न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह पर यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बैट मारा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक-एक डीमेरिट अंक जोड़ा गया है। न्यू जीलैंड ने शनिवार रात यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। ट्रेंट बोल्ट ने 2015 आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेला। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए। वह एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। 2016 में वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन वनडे गेंदबाज रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *