कतर ने फीफा विश्व कप के लिए कपिल और धोनी की टीम को भेजा न्योता

मुंबई 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की आयोजन समिति से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने 1983 और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कतर में आयोजित होने वाले इस टूर्नमेंट के लिए आमंत्रित किया है। भारत में क्रिकेट को बड़ा खेल मानते हुए फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासीर अल खतेर ने दोनों वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली टीमों को आमंत्रित किया है। उन्होंने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा, 'यह कहना सही होगा कि वर्ल्ड कप (कतर 2022) हम सब के लिए उत्सव के जैसा है। मुझे वहां आपका स्वागत करने में खुशी होगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि भारत में क्रिकेट इतना बड़ा खेल है। 1983 में वेस्ट इंडीज को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम और 2011 की वर्ल्ड विजेता टीम के कुछ सदस्य यहां मौजूद हैं। मैं आपको कतर में आकर विश्व कप के मैचों को देखने का विशेष निमंत्रण देता हूं।' खतेर ने भारत के फुटबॉलरों को भी वर्ल्ड कप के दौरान कतर आने का विशेष निमंत्रण दिया। दिग्गज ऑलराउंडरों कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बना था जबकि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में दूसरी बार देश ने वर्ल्ड कप जीता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *