Huawei Watch GT 12 मार्च को होगा लॉन्च, जानें किन खूबियों से लैस है यह स्मार्टवॉच

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे भारत में अपना स्मार्टवॉच Huawei Watch GT लॉन्च करने को तैयार है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का टीजर जारी करते हुए इसके लॉन्च की खबर को कन्फर्म किया। स्मार्टवॉच का लॉन्च इवेंट 12 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस इवेंट के दौरान हुवावे अपने स्मार्टवॉच 'वॉच जीटी' को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत से भी पर्दा उठाएगी।

गौरतलब है कि इस स्मार्टवॉच को पिछले साल अक्टूबर में Huawei Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ शोकेस किया गया था और अब इसे जल्द ही भारत में खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

हुवावे वॉच जीटी के स्पेसिफिकेशन्स

हुवावे वॉच जीटी में 454×454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पीपीआई है। वॉच में 16एमबी का रैम और 128एमबी का स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी के साथ ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मोजूद है। हालांकि यह वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपॉर्ट नहीं करता। ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। iOS की बात करें तो यह आईओएस 9.0 और उसके ऊपर के वेरियंट के साथ कंपैटिबल है।

स्मार्टवॉच को तीन अलग-अलग मटीरियल जैसे मेटल, प्लास्टिक और सिरेमिक से बनाया गया है। बिना स्ट्रैप के इस वॉच का वजन 46 ग्राम है। वॉच ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील कलर ऑप्शन में लॉन्च की जाएगी। इसके स्ट्रैप की बात करें इसमें सैडल ब्राउन लेदर सिलिकॉन स्ट्रैप, ग्लेशियर ग्रे सिलिकॉन स्ट्रैप, ग्रेफाइट ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और ग्रीन सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलेगा। स्ट्रैप का कलर पसंद ना आने पर इसे चेंज भी किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो हुवावे वॉच जीटी 50 मीटर तक वॉटर रजिस्टेंट है। इसके साथ ही इसमें बैरोमीटर, ऑल्टिमीटर और कंपस जैसे फीचर दिए गए हैं। वॉच में ट्रूसीन 3.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर अपने हार्ट रेट को चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हुवावे के इस स्मार्टवॉच दो हफ्ते की बैटरी लाइफ के साथ आता है और अगर हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम बंद कर दिया जाए तो इसकी बैटरी 30 दिन तक का बैकअप दे सकती है। कीमत की जहां तक बात है तो अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *