Huawei P30 Vs P30 Pro दोनों स्मार्टफोन में से कौन है बेहतर

कई हफ्तों की लीक्स और रूमर्स के बाद चीन की सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने कल पेरिस में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया । इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने हुवावे वॉच GT और ऐक्टिव भी लॉन्च की। कंपनी के दोनों स्मार्टफोन्स में कई दमदार फीचर मौजूद हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स को लेकर कई दावे किए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर कहा, 'ये स्मार्टफोन क्रांतिकारी तकनीक से फटॉग्रफी के नियम बदल देंगे।'

हुवावे P30 प्रो VS हुवावे P30 कीमत
Huawei P30 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 62,240 रुपये) रखी गई है। Huawei P30 Pro के 6 GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपये) है। वहीं इसके 8GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपये) और 8GB RAM+512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपये) रखी गई है।

P30 VS P30 Pro स्पेसिफिकेशन्स
यह P30 का अडवांस वर्जन है। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। P30 फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है। इस फोन का कैमरा IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि हुवावे मेट 20 प्रो की तरह इसमें भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

वहीं हुवावे P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुलएचडी + OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल (f/1.8 aperture) प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5x पेरीस्कोप जूम फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,650mAh की बैटरी दी गई है जो 40W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है। इसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *