Huawei की मुश्किलें बढीं, एसडी कार्ड असोसिएसशन ने छोड़ा साथ

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे पर US के बैन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। अब चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे को एसडी कार्ड असोसिएसशन की मेंबरशिप से हटा दिया गया है। यानी अब कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स में SD कार्ड स्लॉट्स नहीं दे सकेगी। कंपनी के मौजूदा फोन्स पर एसडी कार्ड सपॉर्ट जारी रहेगा पर भविष्य में अपने प्रॉडक्ट्स में कंपनी एसडी कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।

इन कंपनियों ने भी छोड़ा हुवावे का साथ
एसडी कार्ड असोसिएसशन के अलावा कई और कंपनियों ने हुवावे का साथ छोड़ दिया है। इससे पहले गूगल, ARM, इंटेल, क्वॉलकॉम और ब्रॉडकॉम जैसा कंपनियों ने हुवावे का साथ छोड़ दिया है। यूएस के बैन के चलते कंपनियों ने हुवावे के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। वाई-फाई अलायंस ने भी कंपनी 'टेंपररली रिस्ट्रिक्टेड' कर दिया है।

नैनो मेमरी कार्ड्स का इस्तेमाल करेगी कंपनी
हालांकि एसडी कार्ड असोसिएसशन का साथ छोड़ना कंपनी के लिए बड़ी समस्या नहीं है। कंपनी के पास अपने नैनो मेमरी कार्ड्स हैं जो मौजूद मेमरी कार्ड्स की तुलना में काफी छोटे होते है। इन मेमरी कार्ड्स का इस्तेमाल कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स में करेगी। इन नैनो मेमरी कार्ड्स को कंपनी ने सबसे पहले Mate 20 की लॉन्चिंग के वक्त शोकेस किया था। माना जा रहा है कि कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में।

माना जा रहा है कि हुवावे पर बैन के बाद प्रतिद्वंदी कंपनियों रियलमी और ओपो को भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में जगह मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि ट्रेड वॉर में अमेरिका ने हुवावे को ब्लैकलिस्ट कर दिया था, जिसके बाद गूगल ने कंपनी के साथ अपना बिजनस सस्पेंड कर दिया। हुवावे के ऐंड्रॉयड लाइसेंस को कैंसल कर दिया गया, यानी अब हुवावे की पहुंच गूगल के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और टेक्निकल सर्विसेज तक नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *