HTC के दो धांसू फोन लॉन्च, 5 कैमरे और 5000mAh बैटरी से हैं लैस

 
नई दिल्ली

ताइवान की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी HTC ने अपने दो नए स्मार्टफोन Desire 20 Pro और U20 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन के पेज को लाइव कर दिया है, जिससे इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल गया है। दोनों फोन 5 कैमरे और 5000mAh बैटरी से लैस हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

एचटीसी U20 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ LCD दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है और इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं।
 
8जीबी रैम औप 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है। फोन को वापर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

एचटीसी डिजायर 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में आपको 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *