Honor View 20 की शुरू हो रही प्री-बुकिंग, होगा Amazon एक्सक्लूसिव

चीन की कंपनी Huawei का सब-ब्रैंड Honor भारत में 29 जनवरी को Honor View 20 लॉन्च करने जा रहा है। भारत में Honor View 20 की प्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो रही है और यह 29 जनवरी तक चलेगी। Honor ने Amazon पर एक डेडिकेटेड पेज पब्लिश किया है, जिसमें Honor View 20 की भारत में प्री-बुकिंग डेट्स कन्फर्म की गई हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी कस्टमर्स को फ्री में Honor Sport BT इयरफोन दे रही है।

प्री-बुकिंग पर फ्री में पा सकते हैं Honor Sport BT इयरफोन
यह ऑफर पाने के लिए Amazon India पर Honor View 20 के गिफ्ट कार्ड पेज पर जाना होगा। वहां 1,000 रुपये के डिनामनैटर चुनें और गिफ्ट कार्ड खरीद लें। गिफ्ट कार्ड यूजर को ई-मेल किया जाएगा और 30 जनवरी को जब सेल शुरू होगी। यूजर उसी अकाउंट से Honor View 20 खरीद सकेंगे, जिससे उन्होंने गिफ्ट कार्ड खरीदा था। इसके बाद, Amazon फ्री Honor Sport BT इयरफोन के लिए 15 फरवरी तक कूपन कोड ई-मेल करेगी। यूजर कूपन कोड डालकर फ्री में इयरफोन हासिल कर सकेंगे।

इतनी हो सकती है कीमत
Honor इंडिया ने अभी तक Honor View 20 की कीमत को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है, ऐसे में इसकी प्राइसिंग को लेकर थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 2,999 युआन (करीब 30,400 रुपये) है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 3,499 युआन (करीब 35,500 रुपये) और Moschino एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,600 रुपये) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *