Honor 20 को मिला शानदार रिस्पॉन्स, ऑनर की सेल 1500 फीसदी बढ़ी

चीन की फोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर (Honor) की स्मार्टफोन सेल्स ग्रोथ में 1500 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी का दावा है कि ऐमजॉन प्राइम डे सेल के दौरान ऑनर के स्मार्टफोन्स फोन की सेल्स में 1500 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज पर कंपनी ने 330 प्रतिशत की ग्रोथ रजिस्टर की। कंपनी ने अपने प्रेस नोट में बताया कि Honor 20i, Honor 20, और Honor 20 Pro का इस ग्रोथ में बड़ा योगदान रहा।

बजट सेगमेंट में ऑनर 8C का जलवा

ऐमजॉन प्राइम सेल के दौरान Honor 8X, Honor Play और Honor 8C को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बजट सेगमेंट में ऑनर 8सी कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रॉडक्ट रहा। 11,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन सेल में 8,999 रुपये में अवेलेबल था।

पिछले महीने लॉन्च हुआ था Honor 20i

कंपनी ने हाल ही में Honor 20i स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पिछले महीने लॉन्च हुए इस फोन में 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.21 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किए गए इस फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। बेहतरीन गेमिंग एक्पीरियंस के लिए यह फोन जीपीयू टर्बो 2.0 फीचर के साथ आता है।

फटॉग्रफी की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एचडीआर सपॉर्ट और फेस अनलॉक फीचर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *