Gwalior Mela: 113 साल पुराने ग्वालियर मेले का शुभारंभ, रोड टैक्स में 50% छूट

 
ग्वालियर। 

शहर में रविवार सुबह 113 साल पुराने माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ हुआ। इस मेले के जनक स्वर्गीय माधवराव सिंधिया प्रथम की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।

मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हुए समारोह में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थीं।
 
इस बार मेला इसलिए भी खास है, क्योंकि 15 साल से रूठे बैठे ऑटो मोबाइल सेक्टर को इस बार टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट का उपहार मिला है। वहीं सैलानियों की सुविधा और मनोरंजन के लिए पहली बार नई व्यवस्था की गई हैं। पिछले वर्ष 35 तरह के झूले लगे थे। इस वर्ष 60 प्रकार के झूले आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
 
चार पहिया पर 45 हजार व दोपहिया वाहन पर 3 हजार की बचत
रोड टैक्स में मिलने वाली छूट को ध्यान में रखते हुए डीलरों ने भी पर्याप्त स्टॉक रख लिया है। इससे ग्राहक को वेटिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मेले से वाहन खरीदने पर चारपहिया वाहन डीजल पर 40 से 45 हजार व पेट्रोल वाहन पर 35 हजार की बचत होगी। साथ ही दोपहिया पर 1750 से 3000 रुपए की बचत खरीदार को होगी। अगर ऑटोमोबाइल कंपनी भी अपनी ओर से कुछ ऑफर देती हैं तो ग्राहक को ज्यादा फायदा हो सकता है। इसके लिए डीलरों ने अपनी कंपनियों से चर्चा की है, ताकि मेले में ज्यादा से ज्यादा वाहन बेचे जा सकें।
 
परिवहन विभाग ने मेले में रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शनिवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही वाहन डीलरों ने अपना शोरूम बनाने के लिए वेंडरों को आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *