GSSSB Recruitment 2019: 408 पदों के लिए निकली वेकंसी

गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने असिस्टेंट इंजिनियर, लैब असिस्टेंट के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड ने कुल 408 पदों पर वेकन्सी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लिकेशन 25 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 24 अगस्त 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली है वेकन्सी

अडिशनल असिस्टेंट इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) – 11 पोस्ट्स

अडिशनल असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) – 106 पोस्ट्स

ऐग्रिकल्चर ओवरसियर – 3 पोस्ट्स

सीनियर फार्मासिस्ट – 20 पोस्ट्स

असिस्टेंट फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) – 3 पोस्ट्स

लाइब्रेरियन- 5 पोस्ट्स

फिजियोथेरेपिस्ट/ ट्यूटर कम फिजियोथेरेपिस्ट- 13 पोस्ट्स

लैबरेटरी असिस्टेंट – 116 पोस्ट्स

मकैनिक – 7 पोस्ट्स

सर्वेयर- 25 पोस्ट्स

असिस्टेंट बाइंडर- 30 पोस्ट्स

असिस्टेंट मशीन मैन – 57 पोस्ट्स

इकनॉमिक इन्वेस्टिगेटर – 4 पोस्ट्स

सब ओवरसियर – 4 पोस्ट्स

टेक्निकल असिस्टेंट – 4 पोस्ट्स

योग्यता और एज लिमिट

इच्छुक कैंडिडेट्स शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें:

एग्जामिनेशन फीस

SC/ST के लिए कोई फीस नहीं है जबकि सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए एग्जामिनेशन फीस तय की गई है। सफल अभ्यर्थियों को चुनाव लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करने वाले आवेदकों को गुजरात में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *