Google Duo में अब 8 लोग एक साथ कर सकेंगे विडियो कॉल

ऐंड्रॉयड के लिए गूगल के इन-बिल्ट विडियो कॉलिंग ऐप Google Duo में अब एक साथ 8 लोग विडियो कॉल कर सकेंगे। पहले, Google Duo में 4 लोग एक साथ विडियो कॉल कर सकते थे। नई लिमिट दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बढ़ी हुई लिमिट पूरी दुनिया में iOS और Android स्मार्टफोन के लिए ऐप में उपलब्ध होगी। यह घटनाक्रम उस वाकये के बाद आया जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने Skype पर लोगों की लिमिट को बढ़ाकर 50 तक कर दिया है। वहीं, ऐपल ने Facetime पर 32 मेंबर्स तक के सपॉर्ट को रोल-आउट किया है।

इसी तरह, वॉट्सऐप और फेसबुक भी अब अपने विडियो कॉलिंग फीचर में क्रमशः 4 और 50 मेंबर्स को सपॉर्ट करते हैं। गूगल के हालिया अपडेट के बाद अब Google Duo के यूजर्स विडियो कॉल पर एक ही समय में 8 तक मेंबर्स को जोड़ सकेंगे। विडियो कॉल में मेंबर्स की लिमिट बढ़ने के साथ Google Duo को भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया समेत कई देशों में नया डेटा सेविंग मोड मिला है। जब आप Google Duo विडियो कॉल पर होंगे, यह फीचर खुद-ब-खुद आपके मोबाइल डेटा यूजेज को लिमिट कर देगा।

आमतौर पर ऐसा होता है कि जब हम विडियो कॉल करते हैं तो हमारा मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होता है, लेकिन Google Duo के इस फीचर से हमें डेटा बचाने में मदद मिलेगी। सेविंग मोड को अगले कुछ हफ्तों में ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, अगर आप किसी व्यक्ति को विडियो कॉल करते हैं और वह आपकी कॉल नहीं ले पाता है तो आप उसे Google Duo ऐंड्रॉयड और iOS ऐप पर पर्सनलाइज्ड विडियो मेसेज भेज सकते हैं। विडियो कॉल को और कस्टमाइज्ड लुक देने के लिए आप उसमें ड्राइंग, इमोजी और टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ने ऐप में इंड-टू-इंड इनक्रिप्शन ऐड किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *