Google को भारी पड़ सकता है हुवावे का यह कदम

 
नई दिल्ली

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Huawei P40 को लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की कन्ज्यूमर बिजनस डिविजन के सीईओ रिचर्ड यू ने एक ऐसी बात बताई जो गूगल के लिए चिंता की बात हो सकती है। उन्होंने खुलासा किया कि हुवावे मोबाइल सर्विस के एक्टिव यूजर्स की संख्या 400 मिलियन हो गई है। रिचर्ड यू ने कहा कि हुवावे के कारण अमेरिकी कंपनियों को काफी मुनाफा हो रहा था। हालांकि पिछले साल हुवावे के नए फोन्स पर अमेरिकी बैन के चलते कंपनी गूगल मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकती, इसलिए हुवावे इसकी जगह हुवावे मोबाइल सर्विस ले आई है।
गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे का App Gallery
आंकड़ों के बारे में बताते हुए रिचर्ज यू ने कहा कि कंपनी के 40 करोड़ एक्टिव यूजर्स हो गए हैं जो 170 से ज्यादा देशों/इलाकों में रह रहे हैं। कंपनी ने बताया कि नए हुवावे स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर नहीं दिया गया है। इसकी जगह यूजर्स को App Gallery मिलेगी। इसमें दो तरह के ऐप्स- नॉर्मल ऐप्स और क्विक ऐप्स दिए गए हैं। क्विक ऐप्स वेब-आधारित HTML फाइल्स हैं जो काफी तेज काम करती हैं। यह भी बता दें कि हुवावे ने नॉन-गूगल ऐप्स बनाने के लिए भारतीय डेवलपर को भारी इन्सेन्टिव ऑफर किया है।
 
हुवावे ने दिया ज्यादा कमाई का ऑफर
कहा जा रहा है कि हुवावे की सहयोगी कपंनी ऑनर भी भारत के टॉप 150 ऐप डेवलपर से बात कर रही है। हुवावे के सीईओ चार्ल्स पेंग ने कहा कि दिसंबर के आखिरी तक नेविगेशन, पेमेंट्स, गेमिंग और मेसेजिंग जैसे जरूरी ऐप्स शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे ने ऐप्स से होने वाली कमाई का 90 फीसदी हिस्सा डेवलपर्स को देने की बात कही है वहीं खुद के लिए 10 फीसदी ही रखा है। वहीं गूगल ऐप की कमाई का 30 फीसदी हिस्सा खुद रखती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *