Gmail यूजर्स को iOS और ऐंड्रॉयड पर मिला ‘डार्क मोड’ फीचर

इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने आखिरकार अपने ई-मेल सर्विस प्लैटफॉर्म Gmail के ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए 'डार्क मोड' फीचर ऑफिशली रोल-आउट कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को डार्क थीम दी जा रही है, जिसे ऑन करने के बाद बैकग्राउंड वाइट की जगह डार्क हो जाता है और टेक्स्ट वाइट कलर से दिखने लगेगा। गूगल ने जी-स्वीट अपडेट्स फोरम में एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स का जीमेल एक्सपीरियंस बेहतर करते हुए डार्क थीम सपॉर्ट देने जा रहे हैं। डार्क थीम का रोलआउट आज से शुरू हो जाएगा।'

गूगल ने यह रोलआउट शुरू करते हुए कहा कि यह एक एक्सटेंडेड रोलआउट है और यूजर्स को अपडेट मिलने में 15 दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है। 24 सितंबर से शुरू हुए इस रोलआउट के बाद ऐंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स अपने स्मार्टफोन में डार्क थीम मोड सेलेक्ट करके डार्क मोड में जीमेल इस्तेमाल पाएंगे। हालांकि, ऐंड्रॉयड और iOS के केवल लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन्स- ऐंड्ऱ़ॉयड 10 और iOS 13 पर ही यह फीचर यूजर्स को मिलेगा। गूगल ने कहा, 'यह फीचर ऐंड्रॉयड 10 और iOS 13 में सिस्टम सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली सपॉर्ट करेगा।'

 

ऐप सेटिंग्स से ऑन कर सकेंगे डार्क थीम
जीमेल यूजर्स अपने स्मार्टफोन में ऐप ओपन करके भी डार्क थीम मोड ऑन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जीमेल ऐप के सेटिंग्स टैब में जाकर पहले 'Theme' में जाना होगा और 'Dark' सेलेक्ट करना होगा। पिछले महीने, गूगल ने जीमेल और हैंगआउट चैट के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर यूजर की ओर से गूगल कैलेंडर पर 'आउट ऑफ ऑफिस' मार्क करने की स्थिति में उसे मेसेज या मेल करने वालों को इस बात की जानकारी देगा कि वह ऑफिस में नहीं है। ऐसे में यूजर्स को कंपोज विंडो और चैट विंडो में सबसे ऊपर एक बैनर दिखेगा।

ऑफिस से बाहर होने का नोटिफिकेशन
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर की जानकारी देते हुए बताया, 'इस फीचर के लॉन्च के बाद लोगों के Send दबाने से पहले ही उन्हें दिख जाएगा कि आप कितने वक्त के लिए ऑफिस से बाहर हैं। जी-स्वीट पर सभी जगह इसकी जानकारी मिलेगी, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। मेल या मेसेज भेजने वाले को भी पता होना चाहिए कि वह सही वक्त पर मेसेज कर रहा है और उसका मेसेज पढ़ा जाएगा। इसी तरह सामने वाले के ऑफिस से बाहर होने पर भी मेल या मेसेज करने वाले को जानकारी मिल जाएगी।' ई-मेल विंडो में रिसीपेंट का नाम डालते ही यह बैनर दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *